बिहार में विकास की गति तेज, लालटेन युग का अब हो चुका है अंत : नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को आरा लोकसभा क्षेत्र के तरारी, बक्सर के धनसोई और सासाराम लोकसभा क्षेत्र के भभुआ में चुनाव सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि  सूबे में न्याय के साथ लोगों का विकास हो रहा है. अब बिहारी कहलाना गर्व की बात हो गयी है. हमने अपने 13 वर्षों के शासनकाल में बिहार को उसका खोया हुआ सम्मान दिलाया है. आज राज्य के विकास में केंद्र सरकार से भरपूर सहयोग  मिल रहा है, जिससे विकास की गति तेज हो गयी है और अब लालटेन युग  का अंत हो चुका है. 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया. जब मैं 2005 में सरकार में आया, तो  सबसे पहले महिलाओं के अधिकार के लिए काम करना शुरू किया. इसका नतीजा हुआ कि  महिलाओं को समाज में आगे बढ़ाने के लिए पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण  दिया. इनमें अधिकतर बच्चे महादलित और अल्पसंख्यक समाज के थे. हमने हाशिये पर खड़े  वर्ग के लिए काम किया और उसे मुख्य धारा में लाया. 

More videos

See All