नोटबंदी नहीं मोदी के नाम पर चुनाव: मेनका गांधी

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी ने माना है कि, "भाजपा इन चुनावों मे नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रही है न कि नोटबंदी जैसे मुद्दों पर". सुल्तानपुर से भाजपा की लोक सभा प्रत्याशी मेनका गांधी ने ये बात बीबीसी हिंदी से हुई एक विशेष बातचीत के दौरान कही.
जब उनसे पूछा गया कि, "क्या भाजपा को लग रहा है कि उनको नरेंद्र मोदी के नाम से ही फ़ायदा हो सकता है और पार्टी नोटबंदी जैसे मुद्दों को लेकर मतदाताओं के पास दोबारा जाने लायक़ नहीं हैं?"
मेनका ने कहा, "निश्चित तौर पर इस बात से फ़ायदा है कि श्री मोदी बतौर प्रधानमंत्री दोबारा पीएम उम्मीदवार हैं. क्योंकि काम भी किया गया है, चाहे गैस सिलेंडर की बात हो या पक्के घरों को मुहैया कराने की, चुनाव में इन चीज़ों से बढ़त तो मिलती है." उन्होंने इस बात से भी सहमति जताई कि मौजूदा लोक सभा चुनाव विकास या अर्थव्यवस्था या नौकरियों के मुद्दे से ज़्यादा 'पर्सनालिटी ड्रिवेन' है यानी व्यक्तित्व पर आधारित.

More videos

See All