पीएम मोदी बोले, यूपीए काल में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के रिकॉर्ड नहीं मिले

देश में चल रहे आम चुनावों में राष्ट्रवाद और सेना का मुद्दा लगातार उछाला जा रहा है. भाजपा बोलती आई है कि उन्होंने सेना को खुली छूट दी जिसके नतीजे यह रहे कि सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की.
इसके जवाब में कांग्रेस ने कहा कि उनके कार्यकाल में भी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी, लेकिन तब सरकार ने इसका बखान नहीं किया था. अब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि उन्हें यूपीए काल में हुई किसी भी सर्जिकल स्ट्राइक का कोई डेटा नहीं मिला है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए साक्षात्कार में मोदी ने कहा कि उस समय के सेना प्रमुखों ने बताया है कि उनके पास उस दौरान हुई किसी भी सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी नहीं है. मोदी ने सवाल उठाए हैं कि यह किस तरह की सर्जिकल स्ट्राइक थी, इसके आदेश किसने दिए और वो आदेश कहां हैं.

More videos

See All