लोकसभा चुनाव: पहले चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज दाखिल करेंगे पर्चा

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. पहले चरण में बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल समेत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. आज कर्नाटक के तुमकुर सीट से जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं नागपुर में नितिन गडकरी पर्चा दाखिल करेंगे.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद सीट पर सभी प्रमुख प्रत्याशी आज अपना पर्चा दाखिल करेंगे. बीजेपी से रिटायर जरनल वीके सिंह, महागठबंधन से सुरेश बंसल तो कांग्रेस से डॉली शर्मा आज इस सीट से नामांकान दाखिल करेंगे. यूपी के फतेहपुर सीकरी में यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर आज फतेहपुर सीकरी लोकसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, मथुरा से हेमा मालिनी आज पर्चा भरेंगी. कांग्रेस ने मथुरा संसदीय क्षेत्र से महेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है.

More videos

See All