शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस पर साधा निशाना

शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर अकाउंट से कहा  
''यह कांग्रेस पार्टी की असंवेदनशीलता का एक और नमूना है। सत्ता की लोलुपता इतनी ज्यादा है कांग्रेसी नेताओं को कि स्व. पर्रिकर जी के अंतिम संस्कार का भी इंतज़ार नहीं कर सके। आज राजकीय शोक है, यह सभी को साथ मिलकर स्व. पर्रिकर जी को श्रद्धांजलि देने का समय है।''

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. 48 घंटे में दूसरी बार सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए कांग्रेस ने कहा कि उनके पास बहुमत है. कांग्रेस ने इससे पहले मनोहर पर्रिकर की ज्यादा तबीयत खराब होने पर शनिवार को राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया था. हालांकि, कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्यपाल मृदुला सिन्हा 'भाजपा कार्यकर्ता' की तरह काम कर रही हैं. साथ ही कहा था कि राज्यपाल ने उनके पत्र का न कोई जवाब दिया और न ही मिलने का समय दिया. कांग्रेस ने कहा था कि भाजपा के विधायकों की संख्या कम हो गई है और कांग्रेस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है.

More videos

See All