संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट पर ही खड़े किए सवाल, बोले- मेरी याचिका पर सुनवाई नहीं होगी, यह किस कानून में है

राफेल डील के मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्‍पणी पर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को कहा, अगर मुझसे कोई अवमानना हुई है तो मुझको नोटिस दीजिए पर राफेल मामले की सुनवाई जरूर कीजिए. उन्‍होंने कहा, जब सीबीआई और सरकार से मुझको न्याय की कोई आस नहीं दिखी तो मैंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
उन्‍होंने कहा, पुनर्विचार याचिका पर बुधवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने मुझे सुनने से मना कर दिया, लेकिन यह केवल मौखिक तौर पर है. उन्‍होंने कहा, मैं सुप्रीम कोर्ट से कहना चाहता हूं कि मेरी ओर से कोई अवमानना हुई है तो उसके लिए माफी मांगता हूं. संविधान में ऐसा कहां लिखा है कि अगर कोई कोर्ट की अवमानना करता है तो उसकी याचिका पर सुनवाई नहीं होगी. अगर मेरी ओर से कोई अवमानना हुई है तो मुझको नोटिस दे दीजिए, लेकिन राफेल मामले की सुनवाई जरूर कर लें.

More videos

See All