कागजों से जमीन पर नहीं उतरा विकास, केंद्र से अभी तक मात्र 13.59 करोड़ रुपये मिले

जम्मू नगर निगम अधीनस्थ 75 वार्डों में पांच महीने बाद भी विकास कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं। निकाय चुनावों के दौरान निगमों को मालमाल करने की घोषणाओं के विपरीत जम्मू नगर निगम को अभी तक केंद्र से मात्र 13.59 करोड़ रुपये मिले हैं। हर वार्ड को विकास के लिए 10 लाख रुपये के विकास कार्य करवाने की घोषणा के बावजूद अभी तक विकास के लिए सिर्फ एस्टीमेट ही बन पाए जो निगम की फाइलों में घूम रहे हैं।
कॉरपोरेटर चुने पांच माह हो चुके हैं। उन्होंने चुनावों के दौरान वार्ड वासियों की समस्याओं के जो दावे किए थे, इन पांच महीनों में उनके आसपास भी नहीं पहुंचे। लोग उनमें सवालों की बौछार कर रहे हैं। निगम बनने के बाद से अभी तक घोषणा से ज्यादा कुछ हो नहीं पाने से अधिकतर कॉरपोरेटरों में मायूसी है। 

More videos

See All