प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- चरखा क्लस्टर से पांच लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार देश में चरखा क्लस्टर बनाएगी, जिससे पांच लाख ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव बिजली, गैस, बैंक खाता, शौचालय होने से ग्रामीण कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिला है। बुधवार को दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक का उद्घाटन करते हुए पीएम ने कहा कि चरखा और सोलर पावर को आपस में जोड़कर रोजगार बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। सरकार सात अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाएगी।
मोदी ने कहा कि एक चुटकी नमक ने अंग्रेजों की सल्तनत को हिला दिया था। नमक सत्याग्रह से पहले कुछ नेताओं ने गांधीजी को ऐसा करने से रोका। लेकिन, गांधी नहीं माने। पीएम बोले कि आज भी ऐसी नकारात्मक मानसिकता वाले लोग हैं, जो पूछते हैं कि शौचालय से भी क्या बदलाव आता है? साफ-सफाई भी क्या पीएम का काम है? गैस कनेक्शन से भी क्या जीवन बदल जाता है और बैंक खाते खोलने से क्या गरीब अमीर हो जाएगा?

More videos

See All