DCW ने पिछले आयोग के मुकाबले किया 700 फीसदी ज्यादा काम: मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में आयोग ने जितना काम किया है, वो पिछले आयोग के मुकाबले 700 फीसदी से भी ज्यादा है. उन्होंने बताया कि साल 2015 में पुनर्गठन के बाद से आयोग ने 52 हजार 473 शिकायतों पर काम किया, जो कि पिछले आयोग द्वारा 8 साल में किए गए काम से 700 फीसदी ज्यादा है. उनका यह दावा उस समय सामने आया है, जब दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर का दौरा किया.
दरअसल, आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पिछले हफ्ते मुख्य सचिव से मिली थीं. इस दौरान मुख्य सचिव ने दिल्ली महिला आयोग के दफ्तर का दौरा करने और कामकाज देखने की इच्छा व्यक्त की थी. इसके बाद सोमवार को विजय कुमार देव विकास भवन के सी- ब्लॉक स्थित दफ्तर पहुंचे. इस बीच उन्होंने आयोग के विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़े स्टाफ से मुलाकात की और आयोग के कामकाज व उपलब्धियों को सराहा. साथ ही उन्होंने दिल्ली महिला आयोग को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया. उनके साथ महिला और बाल विकास विभाग की सचिव रश्मि कृष्णन भी मौजूद रहीं.

More videos

See All