
लोकपाल और लोकायुक्त की मांग को लेकर अन्ना हजारे 30 जनवरी से फिर करेंगे भूख हड़ताल
वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे फिर एक बार अनशन करने जा रहे हैं। वे लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर अपने गांव रालेगणसिद्धि में 30 जनवरी से अनशन करेंगे। कुछ दिन पहले अन्ना ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर लोकायुक्त नियुक्त करने की मांग की थी।
समाजसेवी अन्ना हजार ने कहा," साल 2013 में लोकपाल कानून बना। उसके बाद 2014 में बीजेपी की सरकार आई। हमें लगा कि अब कुछ होगा, लेकिन पिछले पांच साल में इन्होंने कुछ नही किया। इसलिए मैं तय किया है कि मैं 30 जनवरी से अपने गांव रालेगण सिद्धि में भूख हड़ताल पर बैठूंगा।
समाजसेवी अन्ना हजार ने कहा," साल 2013 में लोकपाल कानून बना। उसके बाद 2014 में बीजेपी की सरकार आई। हमें लगा कि अब कुछ होगा, लेकिन पिछले पांच साल में इन्होंने कुछ नही किया। इसलिए मैं तय किया है कि मैं 30 जनवरी से अपने गांव रालेगण सिद्धि में भूख हड़ताल पर बैठूंगा।





























































