छत्तीसगढ़ में किसानों के अल्पकालीन ऋण माफी के लिए तीन हजार करोड़

छत्तीसगढ़ में 21 दिन पहले सत्ता में आई कांग्रेस ने विधानसभा में सोमवार को 10 हजार करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री अपनी सरकार का पहला अनुपूरक बजट सदन में पेश किया।
इसमें किसानों के अल्पकालीन ऋण से लेकर धान के साथ दलहन-तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए बजट का प्रावधान रखा गया है। शिक्षकों के वेतन- भत्ते के लिए भी बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ के 18 वर्ष के इतिहास का यह अब तक का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट है। मंगलवार को सदन में इस पर चर्चा होगी। चालू वित्तीय वर्ष का यह तीसरा अनुपूरक बजट है।

More videos

See All