शनिवार को खुलेंगे सबरीमाला मंदिर के कपाट, महिलाओं के प्रवेश का अलग दिन तय करने का प्रस्ताव

सबरीमाला मंदिर के कपाट 17 नवंबर से दो महीने के लिए खोल दिए जाएंगे। बता दें कि मंदिर में हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश दिए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का लगातार विरोध जारी है। इसी मामले में बातचीत के लिए केरल सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में महिलाओं के मंदिर में दर्शन के लिए अलग दिन तय करने का प्रस्ताव रखा गया। वहीं बैठक से भाजपा और कांग्रेस के बहिष्कार के बाद सरकार के पास काफी कम विकल्प बचे हैं। ये पार्टियां मंदिर की परंपरा का तर्क दे रही हैं। 
बैठक राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुलाई थी। बैठक के बाद सीएम विजयन ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि वह अपने 28 सितंबर को लिए फैसले को मानता है। इसका मतलब ये है कि महिलाओं को मंदिर में प्रवेश पर रोक नहीं होनी चाहिए। सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ नहीं जा सकती है। हम भक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। हम कोर्ट के फैसले को लागू करने के लिए बंधे हुए हैं।"

More videos

See All