सिंधिया ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को बताया एक बड़ा घोटाला

सिंधिया ने सेंधवा विधानसभा क्षेत्र के बलवाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला किया गया। जिसके तहत किसानों की अनुमति के बगैर उनके खाते से राशि काटकर तीन हजार करोड़ एकत्रित किए गए।

अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के चलते 600 करोड़ रुपए के फसल नुकसानी के दावे विरुद्ध 50 करोड़ का भुगतान भी नहीं किया गया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की विभिन्न सरकारों के हर मोर्चे पर विफल रहने का दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में मोदी जी, उत्तर प्रदेश में योगी जी और मध्यप्रदेश में सबसे बड़े‘ढोंगी जी'सत्ता पर काबिज हैं, जिनका नारा ‘राम राम जपना पराया माल अपना'है।

More videos

See All