‘शिवसेना विधायक पर हमला पार्टी की अंदरुनी राजनीति का परिणाम’ : नवाब मलिक

शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर हुए जानलेवा हमले को लेकर अब राजनीति गहराने लगी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा है कि काते पर ठेकेदारी को लेकर हमला कराया गया है। इसके लिए शिवसेना की अंदरुनी राजनीति भी एक कारण हो सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य का गृहविभाग मुख्यमंत्री के हाथों मेंहै फिर भी मुंबई में गैंगवार हो रहे है। ऐसा लग रहा है जैसे महाराष्ट्र राज्य अब बिहार के नक्शे कदम पर चल रहा है।
शिवसेना विधायक काते पर बीती रात जानलेवा हमला हुआ था। हमले में काते बाल-बाल बच गए थे। महानगर के मानखुर्द इलाके में हुए इस हमले में काते के अंगरक्षक व दो शिवसेना कार्यकर्ता घायल हुए हैं। मानखुर्द के महाराष्ट्र नगरइलाके में मेट्रो रेल के कार शेड का निर्माण कार्य जारी है। दिन-रात शुरु निर्माण कार्य के चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य पर रोक लगाने कीमांग को लेकर दो दिन पहले शिवसेना की ओर से वहां पर प्रदर्शन किया गया था।

More videos

See All