कांग्रेस की 9 कमेटियां घोषित, पायलट, गहलोत, जोशी: राजस्थान चुनाव

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों की श्रृंखला में कांग्रेस ने गुरुवार देर रात 9 कमेटियां घोषित कीं। इनमें प्रदेश इलेक्शन कमेटी का चेयरमैन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को बनाया है। वहीं अजमेर के सांसद रघु शर्मा को कैम्पेनिंग कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरे विधानसभा चुनाव संयोजन का दायित्व संभालेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी को पब्लिसिटी और पब्लिकेशन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।

प्रदेश इलेक्शन कमेटी में पायलट के अलावा 44 नेता होंगे। इसमें नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को-चेयरमैन और रमेश मीणा संयोजक होंगे। कैंपेनिंग कमेटी में 60 नेता होंगे। घोषणा पत्र कमेटी का चेयरमैन हरीश चौधरी को बनाया गया है। इसमें 53 नेता शामिल हैं। इसमें बीडी कल्ला व चंद्रभान दो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हैं।

मीडिया एंड कोआर्डिनेशन कमेटी विधायक गोविंद सिंह डोटासरा देखेंगे। अर्चना शर्मा को-चेयरमैन होंगी। पूर्व मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल अनुशासन समिति, रेहाना रियाज प्रोटोकाल कमेटी व पूर्व मंत्री प्रसादी लाल मीणा ट्रांसपोर्ट एंड एकोमोडेशन कमेटी के चेयरमैन होंगे।

More videos

See All