कर्नाटक के चुनावी समर में उतरे 2655 योद्धा, कुल 219 महिला उम्मीदवार मैदान में

कर्नाटक विधानसभा के चुनावी समर में राजनीतिक योद्धा भी तय हो गए हैं. कर्नाटक की 224 सीटों के लिए राज्य में अब कुल 2655 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं. इनमें सबसे ज्यादा 224 प्रत्याशी बीजेपी के हैं. कांग्रेस के 222 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया खुद दो स्थानों से चुनाव लड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी ने भी यहां 18 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. खास बात यह है कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले राजनीतिक दलों ने टिकट देने में महिलाओं की अनदेखी की है. चुनावों में कुल 219 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं.

More videos

See All