MLA कुलदीप सेंगर पर आरोपों से उठे सवाल, क्या मायावती जैसा दम दिखाएंगे CM योगी?

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर लगा बलात्कार का आरोप और पीड़िता के पिता की जेल में संदिग्ध हालात में हुई मौत से योगी सरकार पर सवाल खड़े होने लगे हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस सहित विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सूबे की सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. सरकार के साथ-साथ पार्टी के लिए भी सेंगर से जुड़ा ये विवाद मुश्किलें बढ़ाने वाला है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार और पार्टी की छवि बचाने के लिए कोई ऐसा सख्त कदम उठाएंगे जैसा यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने कार्यकाल में उठाया था.
योगी सरकार एनकाउंटर के जरिए क्राइम कंट्रोल करने में जमकर वाहवाही लूट रही है लेकिन रसूखदारों के द्वारा किए गए क्राइम पर उसका रवैया अभी तक उल्टा ही है. सरकार तमाम रसूखदारों पर दंगों जैसे मामलों में केस वापस लेने की कवायद में जुटी है. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और आगरा से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया पर लगे 13 केस भी वापस लिए जा रहे हैं. इसके अलावा वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ भी सालों से चल रहा रेप का केस वापस लेने की तैयारी है.

More videos

See All