EC की बैठक में चुनावी तारीखों को लेकर चर्चा, लोकसभा और विधानसभा का बढ़ा निर्वाचन खर्च

  • देश में विधानसभा के चुनाव पांच राज्यों में होने जा रहे है जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने विधानसभा और राज्यों में काफी जोर-शोर से रैलियां और सभा करने में लगी हुई है। 
  • मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा की मौजूदगी में 7 जनवरी को अहम बैठक में चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और राजीव कुमार के अलावा सभी डिप्टी चुनाव आयुक्त हिस्सा लेंगे और कोरोना के प्रकोप को देखते हुए चुनावी तारीख को लेकर चर्चा होगी। 
  • चुनाव के लिए पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान होने वाला है और इसके लिए चुनाव आयोग की टीमों ने राज्यों के अनुसार अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है और इस बार चुनावी खर्चे को भी बढ़ाया है। 
  • लोकसभा चुनाव में बड़े राज्यों के खर्च की सीमा 70 लाख रुपये से बढ़ाकर 95 लाख रुपये कर दी गई है और दिल्ली और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर अन्य केंद्र-शासित प्रदेशों और छोटे राज्यों में खर्च की सीमा 54 लाख रुपये से बढ़ाकर 75 लाख रुपये की है।
  • वहीं विधानसभा चुनाव में बड़े राज्यों में 28 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये और केंद्र शासित प्रदेशों और छोटे राज्यों में खर्च की सीमा 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 28 लाख रुपये कर दी है।


यह भी पढ़े :- SC कोर्ट- CJI रमना पैनल में PM सुरक्षा चूक मामले की हुई सुनवाई, प्राप्त तथ्यों को सुरक्षित रखने के दिए निर्देश