SC कोर्ट- CJI रमना पैनल में PM सुरक्षा चूक मामले की हुई सुनवाई, प्राप्त तथ्यों को सुरक्षित रखने के दिए निर्देश

  • PM नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे पर सुरक्षा में हुई चूक मामले में 7 जनवरी को SC में सुनवाई की गई और सुनवाई में CJI ने बताया कि राज्य और केंद्र दोनों ने कमेटी बनाई हैं और दोनों को जांच करने दी जाए।
  • देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस NV रमना ने पंजाब यात्रा के रिकॉर्ड और जांच एजेंसियों से प्राप्त तथ्यों को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं और पूरे रिकॉर्ड को सील करने के लिए पंजाब कोर्ट से कहा है।
  • लॉयर्स वॉयस संगठन की ओर से दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी जिसमें CJI NV रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली के पैनल ने मामले की सुनवाई की है। 
  • SC कोर्ट ने पंजाब पुलिस अधिकारियों, SPG और अन्य जांच एजेंसियों को सहयोग करने का कहा है और इस मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी सोमवार के दिन की जाएगी।  
  • CJI ने बताया कि हमें PM की सुरक्षा में हुई चूक मामले में लापरवाही के कारणों की जांच करने की आवश्यकता है और चीफ जस्टिस सॉलिसिटर जनरल ने केवल सुरक्षा चूक पर ही जांच करने का कहा है। 

यह भी पढ़े :- देश में एक बार फिर कोरोना 1 लाख के पार, 28.8 फीसदी दर्ज़ हुई वायरस फ़ैलने की रफ़्तार