9 दिन में बक्सर श्मशान घाट पर जली 789 लाशें लेकिन सरकारी रिपोर्ट में मात्र 6 मौत, हैरान HC ने मांगा जवाब

  • बिहार के बक्सर में बीते दिनों गंगा नदी में एक के बाद एक लाशों के मिलने के बाद हंगामा मच गया था, स्थानीय प्रशासन ने लाशों को यूपी का बताया था। 
  • बिहार में कोरोना के बढ़े मामलों और राज्य सरकार की व्यवस्था की पटना हाई कोर्ट लगातार मॉनिटरिंग कर रही है, पटना हाई कोर्ट की रिपोर्ट चौंकाने वाली है। 
  • मुख्य सचिव की रिपोर्ट में पिछले 1 मार्च से 13 मई तक कोरोना के कारण बक्सर में सिर्फ 6 लोगों की मौत  होने की बात कही गई है। 
  • प्रमंडलीय आयुक्त की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 मई से 14 मई तक बक्सर के श्मशान घाट पर 789 लाशें जलाई गईं हैं। 
  • रिपोर्ट एक दूसरे से जरा सा भी मेल नहीं खाती, हाई कोर्ट ने महाधिवक्ता से जिन लोगों की मौत हुई है सभी की डीटेल्स मांगी है अब 19 मई को सुनवाई होगी। 
यह भी पढ़े: चिकित्सकों पर बरपा कोरोना कहर, बीते 24 घंटे में देश के 50 डॉक्टरों की गई जान, कुल संख्या हुई 980

More videos

See All