NEET-PG Entrance Test की फीस में GST लगाकर गरीब छात्रों को फाइट से ही बाहर कर दिया

NEET-PG Entrance Test की फीस में GST लगाकर गरीब छात्रों को फाइट से ही बाहर कर दिया मोदी सरकार बिना शिक्षा के ही देश को विश्वगुरु बनाना चाहती है। NEET-PG Entrance Test की फीस 3750 से 4250 रु. की फिर उसमें GST लगाकर 5015 रुपए पहुंचा दिया। ये पहला मौका है जब छात्रों से भी GST वसूला जा रहा है। CAT और GATE भी NEET के बराबर की परीक्षा हैं लेकिन इनकी फीस 1500 से 2000 के बीच ही है। National Board of Examinations के इस फैसले से बड़ी संख्या में गरीब छात्र फॉर्म भरने से ही पीछे हट गए। National Statistical Office- NSO की रिपोर्ट के मुताबिक Gross enrollment ratio लगातार कम होता गया है। ऊंची शिक्षा हासिल करने वालों ने पढ़ाई इसलिए छोड़ दी क्योंकि उनके पास फीस जमा करने के पैसे नहीं है। All India Survey on Higher Education के मुताबिक Higher Education में Gross enrollment ratio बेहद कम है। नई National Education Policy लागू हो गई है जिसे लेकर कहा जाता है कि इससे पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों में कमी आएगी। लेकिन जब फीस महंगी ही होती जाएगी तो फिर आर्थिक रूप से कमजोर छात्र कैसे पढ़ पाएगा? #NEETPGEntranceTest#NEET2021#NEETEXAM2021

More videos

See All