
दहशत में कुंडली बॉर्डर, धरनास्थल पर किसानों पर हुई फायरिंग, जांच में जुटी हरियाणा पुलिस
- कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच गतिरोध बना हुआ है, दोनों ही पक्ष अपने-अपने तर्कों पर अड़े हुए है।
- इसी बीच खबर है कि कुंडली बॉर्डर धरनास्थल पर देर रात किसानों पर फायरिंग की गई जिससे किसान दहशत में आ गए है।
- किसानों पर तीन राउंड फायरिंग की गई मगर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
- प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी में आए कुछ युवकों ने फायरिंग की और कहा हम भी पंजाब के है।
- किसान संगठनों का कहना है कि कुछ शरारती तत्त्व ऐसा करके पंजाब और हरियाणा का भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है।




























































