पिनाराई विजयन का केंद्र पर कटाक्ष, कहा- केंद्रीय एजेंसियां भाजपा की धुन पर नाचती हैं

 
  • केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव का मतदान 6 अप्रैल को होगा, केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों ने राज्य में चुनाव प्रचार कार्यें का मोर्चा संभाल लिया है.
  • विजयन ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की धुन पर एजेंसियां नाचें रही है. आगे उन्होंने कहा कि "हम उस तरह के लोग नहीं हैं जिनसे आप निपटने के आदी हैं."
  • उनकी टिप्पणी के एक दिन बाद कस्टम अधिकारियों ने केरल उच्च न्यायालय को बताया कि, स्वप्न सुरेश ने श्रीरामकृष्णन और कुछ मंत्रियों के खिलाफ कुछ खुलासे किए हैं.
  •  विजयन ने कहा कि सीमा शुल्क आयुक्तों का लक्ष्य ऐसे समय में राज्य सरकार को "बदनाम" करना और उसका अपमान करना है, जब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं.
  • विजयन ने कहा, "कांग्रेस और बीजेपी दोनों चाहती हैं कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से न हों, इसलिए एजेंसियां विपक्ष और बीजेपी के लिए काम कर रही हैं."

    यह भी पढ़े- पश्चिम बंगाल चुनाव: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल, सीएम ममता को देंगे टक्कर 

More videos

See All