त्रिपुरा सीएम ने कहा था- नेपाल और श्रीलंका में भी सरकार बनाएंगे शाह, अब नेपाल ने मांगा स्पष्टीकरण

  • त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब बीजेपी राष्ट्र अध्यक्ष थे तब उन्होंने कहा था कि हम भारतीय जनता पार्टी का दायरा बढ़ाना चाहते है।
  • इस योजना के तहत हम आने वाले समय में नेपाल व श्रीलंका में भी बीजेपी की सरकार बनाएंगे। सीएम ने बताया कि शाह ने यह बात कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कही थी। 
  • सीएम देब के इस बयान पर पडोसी देश नेपाल ने कड़ा विरोध जताया है और कहा कि इस तरह की बयानबाजी भारत को नहीं करनी चाहिए। 
  • साथ ही, नेपाल के राजदूत निलंबर आचार्य ने विदेश मंत्रालय में नेपाल और भूटान के ज्वाइंट सेक्रेटरी इंचार्ज अरिंदम बागची से इस सम्बन्ध में  बात की और उनसे स्पष्टीकरण की मांग की।
  • बता दें, सीएम के इस बयान की विपक्ष ने भी निंदा की और कहा कि इनका यह बयान नेपाल और श्रीलंका जैसे संप्रभु देशों के खिलाफ बेहद अलोकतांत्रिक बयान है और इसकी जांच होनी चाहिए। 
यह भी पढ़े: एमपी बस हादसे में 50 लोगों की मौत, बेफिक्र परिवहन मंत्री इस दौरान उड़ाते रहे दावत