7वीं बार बिहार के CM बने नीतीश, BJP के तारकिशोर और रेणु देवी को मिला डिप्टी सीएम का पद

  • बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने गई है. नीतीश कुमार ने सातवीं पर सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल फागु चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
  • इस खास मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और एनडीए की सभी पार्टियों के अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे.
  • भाजपा की रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली है. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा.
  • बता दें कि महागठबंधन की सभी पार्टियां इस शपथ समारोह का बायकॉट कर रही हैं. विपक्षी पार्टी के नेता तेजस्वी यादव भी शपथ समारोह में नहीं पहुंचे.
  • इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि सुशील मोदी जैसे अनुभवी नेता को डिप्टी सीएम के पद से हटा दिया गया है, इसका खामियाजा बंगाल में भुगतना पड़ेगा.

    यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के विरोध में ट्विटर पर उमड़े लोग, शपथ से पहले ट्रेंड हुआ- #नीतीश_कुमार_शर्म_करो