नीतीश कुमार के विरोध में ट्विटर पर उमड़े लोग, शपथ से पहले ट्रेंड हुआ- #नीतीश_कुमार_शर्म_करो

  • आज नीतीश कुमार बिहार में 7वीं बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस बीच उनका सोशल मीडिया पर विरोध भी होने लगा है. लोगों का कहना है कि जनादेश नीतीश कुमार के खिलाफ है.
  • ट्विटर पर इस दौरान #नीतीश_कुमार_शर्म_करो हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर यूजर लिखते हैं- 43 सीट वाला सीएम बनेगा और 74 सीट वाल झोला लेकर चलेगा, 75 सीट वाला विपक्ष में रहेगा.
  • एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा- नीतीश जी का कहना है कि मैं सीएम नहीं बनना चाहता था. ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे दिवाली मिलन पर पड़ोसी द्वारा ऑफर की गई मिठाई को इंकार करना.
  • एक्टिविस्ट हंसराज मीणा ने लिखा- बिहार का जनादेश दूसरी बार आरजेडी और तेजस्वी यादव को मिला है. नीतीश कुमार और तेजस्वी ने फिर से इसका अपमान किया है.
  • एक ट्विटर यूजर लिखते हैं- बिहार में बनेगा आज जाली, लाचार या दिखावटी सीएम. साथ में एक नहीं दो स्टेपनी डिप्टी सीएम भी रहेंगे. है न कमाल का लूटतंत्र.


     यह भी पढ़ें - सिब्बल का सोनिया-राहुल पर हमला, बोले- कांग्रेस को अब विकल्प नहीं मानता देश, बदलाव जरुरी