हिंदू महासभा की शिवराज सरकार को खुली धमकी- 'गोडसे की मूर्ति वापस दो, वरना दूसरी मूर्ति लगाएंगे'

  • हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की उस मूर्ति को वापस किए जाने की मांग की है जो कुछ साल पहले प्रशासन द्वारा जब्त कर ली गई थी.
  • ग्वालियर में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने धमकी देते हुए कहा कि 2017 में नाथूराम की मूर्ति जब्त कर ली गई थी. अगर प्रशासन वापस नहीं करता है तो वे दूसरी मूर्ति लगाएंगे.
  • बता दें कि साल 2017 में हिंदू महासभा ने दौलतगंज स्थित अपने कार्यालय में गांधी के हत्यारे गोडसे की मूर्ति लगाई थी. ये भी बताया जाता है कि वहां वे मंदिर बनाने जा रहे थे.
  • हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने हत्यारे गोडसे की 71वीं पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप में मनाया. बता दें कि 15 नवंबर, 1949 को गांधी की हत्या के जुर्म में गोडसे को फांसी दी गई थी.
  • इस मौके पर कुछ असमाजिक तत्वों ने ट्विटर पर नाथूराम गोडसे अमर रहें भी ट्रेंड करवाया. इससे पहले भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी गोडसे को देशभक्त बताया था.

    यह भी पढ़ें- बिहार : सातवीं बार प्रदेश की सत्ता संभालेंगे सुशासन बाबू, डिप्टी सीएम नहीं होंगे सुशील मोदी!

More videos

See All