बिहार : सातवीं बार प्रदेश की सत्ता संभालेंगे सुशासन बाबू, डिप्टी सीएम नहीं होंगे सुशील मोदी!

  • बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद एकबार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार शपथ लेने जा रहे हैं.
  • सोमवार को वह सातवीं बार प्रदेश के सीएम बनेंगे, उन्हें प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे.
  • भाजपा अपने कोटे से डिप्टी सीएम किसे बनाएंगी इसपर सस्पेंस बरकरार है, तार किशोर प्रसाद व मंजू देवी का नाम सबसे आगे चल रहा है.
  • रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में तार किशोर प्रसाद को पार्टी का नेता व मंजू देवी को उपनेता स्वीकार किया गया है.
  • 15 सालों से डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी को पार्टी आलाकमान केंद्र में कोई पद देने की सोच रहा है, जल्द ही इसकी घोषणा होगी.
     यह भी पढ़ें - भले ही नीतीश CM बन जाएं लेकिन उनकी और राज्य की बागडोर किसी और के हाथ में होगी- तारिक अनवर