लोंगेवाला में PM मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, पाक और चीन को लेकर कह दी बड़ी बात

  • पीएम मोदी ने जैसलमेर बॉर्डर के लोंगेवाला चौकी पर देश के जवानों के साथ दिवाली मनाई. जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- आप सभी वीरों को 130 करोड़ देशवासियों की ओर से दिवाली की शुभकामनाएं.
  • उन्होंने कहा- देश की सरहद पर हों, आसमान पर हों या फिर समुंद्र में, राष्ट्र की रक्षा में जुटे हुए देश की बेटियों और बेटे हर सुरक्षा बल, हर किसी को दिवाली पर नमन करता हूं.
  • पीएम मोदी ने कहा- आप हैं तो ये त्योहार हैं. आपके बीच हर एक भारतवासी की शुभकामनाएं लेकर आया हूं. देशवासियों का प्यार, हर वरिष्ठ जन का आशीर्वाद लेकर आया हूं.
  • उन्होंने कहा- जिनके अपने बेटे-बेटी देश की सीमा पर तैनात हैं, वो अभिनंदन के हकदार हैं. उन्होंने कहा- मैं पहली बार जब पीएम बना था तो सियाचिन गया था. उस वक्त कुछ लोगों को आश्चर्य हुआ था.
  • पीएम मोदी ने भारत की रणनीति के बारे में कहा- आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास करता है लेकिन अगर हमें आजमाने की कोशिश हुई तो जवाब भी प्रचंड मिलेगा.

    यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव से पूछा गया- RSS-BJP के एजेंट हैं? बोले- PM मोदी का फैन हूं, आतंकी नहीं हूं