बाबा रामदेव से पूछा गया- RSS-BJP के एजेंट हैं? बोले- PM मोदी का फैन हूं, आतंकी नहीं हूं

  • एक टीवी शो के दौरान बाबा रामदेव ने भाजपा-RSS के एजेंट होने के सवाल पर कहा है कि मैं भारत माता का एजेंट हूं. मैं पीएम मोदी से प्यार करता हूं, क्योंकि वे राष्ट्रभक्त हैं.
  • संघ के बारे में उन्होंने कहा कि वह एक राष्ट्रवादी संगठन हैं, कोई आतंकी संगठन थोड़ी न है. ये जवाब बाबा रामदेव ने एक टीवी शो के दौरान पूछे जाने पर दिया.
  • उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से मुझे जोड़कर देखते हैं तो यह मेरे लिए कोई आरोप नहीं है, तो मेरे लिए गर्व की बात है. क्योंकि वे गांव, मजदूर, किसान, दलित शोषित और वंचितों के सच्चे सेवक हैं.
  • ओवैसी और राहुल गांधी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- उनसे मेरी कोई खानदानी दुश्मनी नहीं है, बस वैचारिक विरोध है. मेरा विरोध सिर्फ नैतिक है.
  • उन्होंने कहा कि मेरा विरोध नीतियों को लेकर है ओर वह रहना चाहिए, क्योंकि यही लोकतंत्र की खूबसूरती है. व्यक्तिगत तौर पर न राहुल से दुश्मनी है न ओवैसी से.

    यह भी पढ़ें- RRB ALP के हजारों उम्मीदवार मना रहे हैं काली दिवाली, 3 सालों से चयनित बेरोजगार बनकर बैठे हैं