RRB ALP के हजारों उम्मीदवार मना रहे हैं काली दिवाली, 3 सालों से चयनित बेरोजगार बनकर बैठे हैं

  • रेलवे के चयनित बेरोजगार युवाओं ने इस बार काली दिवाली मनाने का फैसला किया है. RRB ALP, टेक्निशियन के हजारों उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर नियुक्ति की गुहार लगाई.
  • साल 2018 में रेलवे ने ALP, टेक्निशियन की भर्ती के लिए तीन चरणों में परीक्षा की घोषणा की थी. अगस्त 2018, जनवरी 2019 और फिर मई 2019 में परिक्षाएं आयोजित हुईं.
  • रिजल्ट आने के बाद अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया. इसकी प्रक्रिया भी 2019 तक पूरी कर ली गई. लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं मिली.
  • अभ्यर्थियों का कहना है कि 2020 भी खत्म होने वाला है लेकिन सरकार ने अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दी है, आखिर कब तक हम लोगों का आर्थिक और मानसिक शोषण करती रहेगी?
  • रेलवे अभ्यर्थी विशाल झा ट्विटर पर लिखते हैं- एक दिवाली और गुजर गई, लेकिन ALP के 1239 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र नहीं दी गई. आखिर कब तक इंतेजार करेंगे हम?

    यह भी पढ़ें- शराबबंदी कानून में फेरबदल की सलाह पर भड़की JDU, कहा- ऐसे बयान देने से बचे BJP नेता