NDA को औवेसी की आरती उतारनी चाहिए, जो उनकी बदौलत नीतीश फिर CM बनने जा रहे- कांग्रेस

  • बिहार चुनाव में महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा, सरकार न बनने का मुख्य कारण कांग्रेस खराब प्रदर्शन माना जा रहा। 
  • AIMIM यानी ओवैसी फैक्टर को BJP के लाभ का मुख्य कारण बताया जा रहा, अब इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने बयान दिया है। 
  • अनवर ने कहा मैंने बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में हार का कारण पार्टी नेतृत्व को नहीं ठहराया है, हमें हार के कारणों पर चिंतन करना है। 
  • उन्होंने कहा मैं बिहार और कांग्रेस से जुड़ा हुआ हूँ इसलिए मैं भी जिम्मेदार हूं, इस हार से सीख लेकर भविष्य के चुनाव के लिए तैयार रहना होगा। 
  • उन्होंने कहा, जीत के बाद NDA को ओवैसी की आरती उतारनी चाहिए जिनकी वजह से बिहार में एक बार फिर उनकी सरकार बनने जा रही। 
यह भी पढ़े: उदित राज ने एक बार फिर उठाए EVM पर सवाल, कहा- BJP ने की सेट्टिंग, उनका वोट शेयर था कम