बराक ओबामा ने राहुल गांधी के बारे में ऐसा क्या लिख दिया कि लोग कहने लगे- #माफ़ी_माँग_ओबामा

  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी आत्मकथा ए प्रॉमिस्ड लैंड में राहुल गांधी को लेकर कुछ ऐसी बातें लिख दी हैं जिससे सोशल मीडिया पर सवाल खड़ा हो रहा है.
  • ओबामा ने अपनी किताब में लिखा- वे ‘घबराए’ हुए लगते हैं और उनमें ‘अनपढ़’ छात्र के गुण हैं, जो अपने शिक्षक को इंप्रेस तो करना चाहता है लेकिन उसे ‘विषय’ में महारत नहीं हासिल है.
  • अब ट्विटर पर भारतीय ओबामा के खिलाफ #माफ़ी_माँग_ओबामा हैशटैग चला रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जिस तरह से ओबामा ने हमारे नेता राहुल गांधी के लिए शब्दों का इस्तेमाल किया है, हम उसकी निंदा करते हैं.
  • एक अन्य यूजर ने लिखा कि सभी भारतीयों से मैं अपील करता हूं कि वे ओबामा को ट्विटर पर अनफॉलो करें. आखिर एक विदेशी नेता जो राजनीति से सन्यास ले चुका है, वो राहुल गांधी को ऐसे कैसे बोल सकता है.
  • एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है. अमेरिकी नेता अक्सर भारतीय नेताओं का मजाक उड़ाते रहते हैं. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (तत्कालीन गुजरात सीएम) को भी अमेरिका आने से रोका गया था.

    यह भी पढ़ें- BJP और भगवा दल भाई-भाई, बिहार चुनाव में दोनों चाचाओं ने धंधली कर जीत चुराई है- कांग्रेस प्रवक्ता