BJP और भगवा दल भाई-भाई, बिहार चुनाव में दोनों चाचाओं ने धंधली कर जीत चुराई है- कांग्रेस प्रवक्ता

  • बिहार चुनाव परिणाम के बाद AIMIM चर्चाओं में है, आरोप लगाए जा रहे की AIMIM ने BJP के लाभ और RJD के नुक्सान के लिए चुनाव लड़ा। 
  • RJD नेता तेजस्वी यादव CM पद से चूक गए इसका एक बड़ा कारण ओवैसी को कहा जा रहा अब इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी है। 
  • प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि BJP और असदुद्दीन ओवैसी भाई-भाई हैं, बीजेपी उनके हेलीकॉप्टर में तेल डलवाती है। 
  • उन्होंने आगे कहा असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी एक लिस्ट थमा देती है और ओवैसी वहां चुनाव लड़ने चले जाते हैं। 
  • उन्होंने कहा बिहार में बीजेपी-JDU नहीं जीती है बल्कि दोनों चाचाओं द्वारा जीत चुरा ली गई है, NDA ने धंधली की है। 
यह भी पढ़े: 'भाजपा और ओवैसी IT Cell के लोग मुझे गंदी-गंदी गालियां देते हैं'- शायर मुनव्वर राणा