'भाजपा और ओवैसी IT Cell के लोग मुझे गंदी-गंदी गालियां देते हैं'- शायर मुनव्वर राणा
मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साथा है. उन्होंने कहा कि यूपी में हालात अच्छे नहीं हैं. पहली बार बकरीद पर पुलिस ने पैसा लेकर कुर्बानी करने दी.
उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अजीब सी उलझन होती है. अगर कुछ कहा तो एनएसए लगा देंगे. ये भी कहने लगेंगे कि मुझसे देश को खतरा है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी को कमजोर आंखों वाला नहीं होना चाहिए. सरकार पुलिस को छूट दे दी है कि वे जो करना चाहे करें.
इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और ओवैसी की आईटी सेल मुझे गालियां देती है. एक शख्सट तो मुझे फोन लगाकर गंदी-गंदी गालियां देता है.
उन्होंने कहा कि ओवैसी जैसों ने हिंदू-मुसलमानों के बीच एक खाई पैदा कर दी है. पहले मैं रामलीला देखता था. कुंभ नहाने जाता था. मैंने अयोध्या में भी पूजा की है.