विधायकों के छिटकने के डर से बोले तेजस्वी- 'पटना में ही रुके रहें, सरकार हमारी बनेगी'
बिहार विधान चुनाव के रिजल्ट आने के बाद नीतीश सरकार बनना तय है. सूत्रों की मानें तो गठबंधन में से कांग्रेस के कुछ विधायकों के छिटकने की आशंका है.
ऐसे में राजद नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की बैठक में विधायकों से अनुरोध किया है कि वे अगले कुछ महीनों तक पटना में ही रुकें रहें, क्योंकि उनकी ही सरकार बनेगी.
दरअसल, महागठबंधन का मानना है कि भाजपा को ज्यादा सीटें मिलने से एनडीए में कुछ खटपट चल रहा है. ऐसे में मौका देखकर महागठबंधन फायदा ले सकता है.
वहीं बिहार कांग्रेस में दो फाड़ हो चुकी है. पार्टी के दिग्गज नेता तारिक अनवर ने कहा है कि कांग्रेस को अब स्वीकार लेना चाहिए कि उनकी वजह से महागठबंधन की जीत नहीं हो पाई है.
इसके अलावा महागठबंधन के कुछ नेताओं ने भी कांग्रेस के प्रदर्शन पर सवाल खड़ा किए हैं. महागठबंधन के साथी दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि कांग्रेस का स्ट्राइक काफी कम रहा.