भारत में जल्द वापसी करेगा PUBG मोबाइल, इंडियन यूजर्स के लिए बनाया गया है स्पेशल गेम

  • PUBG खेलने वालों के लिए खुशखबरी है, दरअसल, PUBG मोबाइल इंडिया भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने वाला है।
  • नए वर्जन का नाम PUBG मोबाइल इंडिया रखा गया है, PUBG कॉर्पोरेशन का कहना है कि यह नया वर्जन विशेष रूप से भारतीय गेमर्स के लिए है।
  • PUBG मोबाइल इंडिया की आधिकारिक रिलीज डेट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा, इसकी जानकारी PUBG कॉरपोरेशन की ओर से दी गई है।
  • अपने बयान में PUBG कॉरपोरेशन ने कहा कि PUBG मोबाइल इंडिया यूजर्स को सुरक्षित और स्वस्थ गेम खेलने का मौका देगा।
  • अच्छी खबर यह भी है कि PUBG की भारतीय सबसिडरी कंपनी  100 कर्मचारियों की हाइरिंग भी करेगी और इसके लिए लोकल ऑफिस भी तैयार होंगे।
यह भी पढ़ें: बिहार में 175% बढ़ा महिलाओं के खिलाफ अपराध, फिर भी भाजपा को मिले वोट, टीवी डिबेट...