बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अनलॉक हो रही दिल्ली, HC की केजरीवाल को फटकार, मांगी दो हफ्तों की रिपोर्ट

  • कोविड-19 की तीसरी लहर का सामना कर रही है राजधानी दिल्ली को अनलॉक करने को लेकर हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है। 
  • कोर्ट ने कहा कि दूसरी राज्य जहां कोरोना संक्रमण को लेकर सख्ती दिखा रहे हैं, वहीं दिल्ली सरकार राजधानी को लगातार अनलॉक कर रही है।
  • केजरीवाल सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए हाईकोर्ट ने सवाल किया कि क्या वह मामलों के दोगुने होने का इंतजार कर रही है?
  • कोर्ट ने दिल्ली सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगते हुए पूछा है कि उसने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए पिछले दो हफ्तों में क्या कदम उठाए हैं।
  • गौरतलब है कि, राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है, यहां फिलहाल 41385 एक्टिव केस हैं।
यह भी पढ़ें: डिजिटल मीडिया अब सूचना व प्रसारण मंत्रालय के अधीन, कंटेंट नियंत्रण के लिए केंद्र...