डिजिटल मीडिया अब सूचना व प्रसारण मंत्रालय के अधीन, कंटेंट नियंत्रण के लिए केंद्र का बड़ा फैसला

  • केंद्र सरकार के नए आदेश अनुसार, देश का डिजिटल मीडिया अब केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय के अधीन होगा।
  • केंद्र सरकार ने बुधवार को इस मामले में आदेश जारी किया है, हालांकि फैसला बीते सप्ताह मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया था।
  • अब ऑनलाइन फिल्मों, ऑडियो-विजुअल कार्यक्रमों और ऑनलाइन समाचार और करेंट अफेयर्स के कंटेट, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत आएंगे।
  • मोदी सरकार का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखने वाला कंटेंट सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नियंत्रण में होगा। 
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट को कहा था कि डिजिटल मीडिया "अनियंत्रित" है और इसे नियंत्रित करने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: ‘आज नहीं तो कल बिहार में होगा भाजपा का सीएम’, गिरिराज बोले- समय आने पर होगा सब