मप्र उपचुनाव: कांग्रेस ने EVM पर उठाए सवाल, दिग्विजय सिंह बोले- यह मुकाबला जनता और सरकार के बीच

  • मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है लेकिन इसी बीच कांग्रेस की ओर से EVM पर सवाल उठाए गए हैं।
  • पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर कई सवाल खड़े किए हैं।
  • दिग्विजय सिंह ने कहा, “यह सीधे जनता और सरकार के बीच मुकाबला है। अभी पोस्टल बैलेट के रुझान हैं। इनकी तो कांग्रेस के लोगों को लिस्ट ही नहीं दी गई है। अभी ईवीएम खुलने दो, तो पता चलेगा।”
  • वहीं, जीतू पटवारी ने कहा, “मध्यप्रदेश में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है। ये जीत शिवराज सरकार की नहीं है। ये चुनाव जनता और प्रशासन के बीच हो रहा है।” 
  • शुरुआती रुझानों में भाजपा 18 सीटों पर आगे चल रही है, तो वहीं नौ सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर बहुजन समाज पार्टी बढ़त बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें: एमपी में पटाखों पर नहीं लगेगा बैन, शिवराज बोले- खुशियों पर कोई प्रतिबंध नहीं, धूम-धाम से मनाएं दिवाली

More videos

See All