बिहार की महिलाएं पुरुषों से अधिक मतदान करती हैं लेकिन शराबबंदी के नाम पर उन्हें ही छला गया- अलका लांबा

  • शराबबंदी बिहार में विधानसभा चुनाव का अहम मुद्दा बना हुआ है, शराबबंदी के मुद्दे पर CM नीतीश पर कई बार सवाल उठाए गए। 
  • इसी कड़ी में कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि शराबबंदी के नाम पर बिहार की महिलाओं को छला गया। 
  • उन्होंने कहा बिहार देश का ऐसा राज्य है जहां महिलाएं पुरुषों से अधिक मतदान करती हैं, बिहार की महिलाएं जिधर, सरकार उसकी बननी तय है।
  • उन्होंने दावा किया कि बिहार राज्य महिला आयोग के आंकड़ों के हवाले से  लॉकडाउन में महिलाओं के प्रति हिंसक अपराध में वृद्धि हुई है।
  • इससे पहले चिराग पासवान ने भी ट्वीट कर कहा था, रोज़गार के अभाव से शराबबंदी के नाम पर बिहारीयों को तस्कर बनाया जा रहा है। 
यह भी पढ़े: बिहार : युवा बोले- गली-गली दारू बांटने का मिला रोजगार, जदयू नेता बोले- काम देखने के लिए बदले चश्मा

 

More videos

See All