facebook

बिहार : युवा बोले- गली-गली दारू बांटने का मिला रोजगार, जदयू नेता बोले- काम देखने के लिए बदले चश्मा

  • बिहार में चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने का वादा करके चुनाव रोचक बना दिया है.
  • एक चैनल के रिपोर्टर ने राज्य के युवाओं से रोजगार पर बात की तो लोगों ने कहा, गली-गली में दारू बांटने का रोजगार एनडीए सरकार ने दिया है.
  • एक अन्य युवा ने कहा, राज्य में दारू की होम डिलीवरी हो रही है, रोजगार कोई नहीं है, यहां के लोगों ने इसे ही रोजगार बना लिया है.
  • जदयू के प्रवक्ता ने कहा, अगर आपको काम नहीं दिखता तो आप अपने चश्मे का नंबर बदलें, नीतीशराज में सड़के, स्कूल, अस्पताल बनाए गए हैं.
  • बता दें कि पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है, पीएम मोदी ने 23 अक्टूबर को एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में 3 रैली की थी.
यह भी पढ़े: बिहार चुनाव: NDA से LJP को बाहर क्यों नहीं किया गया? BJP चिराग के जरिये JDU को ठग रही- भूपेश बघेल

More videos

See All