
कृषि अध्यादेश पर बवाल बरकरार, किसान यूनियन के नेता ने कृषि मंत्री से मुलाकात से किया इंकार
- कृषि से जुड़े तीन अध्यादेशों का विरोध मंगलवार को भी जारी है। जिला मुख्यालयों पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।
- इस मामले में भाकियू के नेता गुरनाम सिंह चढूनी की केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करवाई जानी थी।
- मगर ऐन वक्त पर चढूनी ने मुलाकात से मना कर दिया। वे दिल्ली तो पहंचे लेकिन केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करने नहीं गए।
- भाकियू के नेता गुरनाम सिंह चढूनी की मांग है कि सरकार पहले अध्यादेश को वापिस ले इसके बाद ही कोई बातचीत होगी।
- बताया जा रहा है कि सांसद ने बातचीत में कहा बिल वापिस नहीं लिया जाएगा। इस पर चढूनी ने मुलाकात से इनकार कर दिया।




























































