बिहार चुनाव : कोरोना संकट के बीच RJD की चुनाव आयोग से अपील, प्रदेश में बैलेट पेपर से हो मतदान

  • बिहार में कोरोना संकट के बीच विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो से चल रही हैं, कई दलों ने महामारी के बीच चुनाव न करवाने की अपील की.
  • RJD महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा, अगर महामारी के दौरान चुनाव करवाए जाते हैं तो बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
  • सिद्दीकी ने कहा, रिसर्च के मुताबिक पता चलता है कि कोरोना सा संक्रमण प्लास्टिक व धातु पर कई दिनों तक सक्रिय रह सकता है.
  • RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, अगर महामारी के बीच चुनाव करवाने है तो चुनाव वर्चुअल व डिजिटल नहीं बल्कि एक्चुअल यानी बैलेट पेपर से हो.
  • दरअसल चुनाव आयोग ने राज्य की पार्टियों से उनकी राय मांगी थी, राजद व लोजपा ने पहले तो चुनाव न करवाने की बात कही थी.
     यह भी पढ़ें - रेलवे का बड़ा फैसला, अब नहीं होगी खलासियों की भर्ती, मंजूर भर्तियों पर भी किया जा सकता है रिव्यू

More videos

See All