Facebook

रेलवे का बड़ा फैसला, अब नहीं होगी खलासियों की भर्ती, मंजूर भर्तियों पर भी किया जा सकता है रिव्यू

  • कोरोना संकट के बीच रेलवे मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है, मंत्रालय के फैसले के मुताबिक अब रेलवे में खलासियों की भर्ती नहीं होगी.
  • 6 अगस्त को जारी रोक के आदेश के मुताबिक टेलीफोन अटेंडेंट-कम-डाक खलासी की भर्तियों का रिव्यू किया जा सकता है, ये अभी मंजूर हुई थी.
  • ये खलासी रेलवे के सीनियर अफसरों के घरों पर काम करते हैं, शुरु में इन्हें 15 हजार व 3 साल बाद 20 हजार रु. व अन्य फायदे मिलते थे.
  • इन्हें बंगला प्यून कहा जाता है, रेलवे में सीनियर अधिकारियों के यहां काम करने की यह व्यवस्था अंग्रेजो के वक्त से चली आ रही है.
  • अब अफसरों को अपने घर में स्वयं के खर्च पर प्यून रखना होगा, कहा जा रहा- खर्चों में कटौती करने के लिए ये कदम रेलवे ने उठाया है.
     यह भी पढ़ें - मद्रास हाईकोर्ट ने लगाया पंतजलि पर 10 लाख का जुर्माना, कहा- महामारी के डर का फायदा उठा रही कंपनी

More videos

See All