वर्चुअल रैली के कारण भाजपा कार्यालय में उमड़ी भीड़, कोरोना जांच हुई तो 75 नेता मिले पॉजिटिव

  • बिहार में कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है, मंगलवार को खबर आई कि बिहार भाजपा कार्यालय में स्टाफ समेत 75 नेता कोरोना पॉजिटिव हैं.
  • पार्टी कार्यालय के करीब 100 नेताओं का टेस्ट सोमवार को करवाया गया था, 75 लोगों के संक्रमित निकलने के बाद वहां हड़कंप मच गया.
  • बताया जा रहा कि अमित शाह की वर्चुअल रैली के वक्त यहां नेताओं की काफी भीड़ थी, आगामी तैयारियों के लिए भी हर दिन भीड़ लगती थी.
  • प्रदेश में अब तक 160 लोगों की मौत हुई है, राहत की बात ये है कि 12,317 लोग स्वस्थ हो गए हैं, 5,482 लोगों का इलाज चल रहा है.
  • लगातार बढ़ते केसो को देखते हुए मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि बिहार सरकार फिर से सम्पूर्ण लॉकडाउन की तरफ जा सकती है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : 24 घंटे में सामने आए 28,498 नए केस, देश में संक्रमितों की संख्या 9 लाख पार

More videos

See All