महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों का उत्पात जारी, फॉरेस्ट ऑफिस जलाया

  • महाराष्ट्र में कोरोना संकट के बीच भी नक्सली आक्रमण कर सरकारी संपत्ति को निशाना बनाने में लगे हैं।
  • राज्य के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गढ़चिरौली में नक्सलियों ने फॉरेस्ट ऑफिस को जलाकर खाक कर दिया है।
  • यही नहीं, नक्सलियों ने फॉरेस्ट ऑफिस में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों के साथ काफी मारपीट भी की है।
  • रात में हुए इस नक्सली हमले में भारी नुकसान हुआ, फॉरेस्ट ऑफिस में मौजूद सभी दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं।
  • घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: विधानमंडल का मानसून सत्र अगस्त तक स्थगित होने की संभावना