जनता के गुस्से के आगे झुकीं सीएम ममता, कहा- मैं माफी मांगती हूं या आप काट सकते हैं मेरा सिर

  • अम्फान तूफान के जाने के तीन दिनों बाद भी जरूरी सेवाएं बहाल नहीं हो सकी है, इसको लेकर लोगों में आक्रोश है और जगह जगह पर प्रदर्शन हो रहे हैं.
  • इसको लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से धैर्य रखने की अपील की है, उन्होंने बताया कि सेवाओं की बहाली के लिए सरकार अथक प्रयास कर रही है.
  • ममता ने जनता से कहा कि उन्हें पता है कि लोगों को मुश्किल हो रही है, आगे कहा, 'मैं आपसे माफी मांग सकती हूं या आप मेरा सिर काट सकते हैं.'
  • उन्होंने कहा कि यह बड़ी आपदा है, राज्य में 1 हजार टीमें गंभीरता से कार्य कर रही हैं, हम लोग बहुत मेहनत कर रहे हैं, पूरी-पूरी रात जगते रहते हैं.
  • मुख्यमंत्री ने बताया कि 1 करोड़ लोग बेघर हो गए हैं, उन्होंने सवाल किया कि वो लोग कैसे धीरज रखते हैं जिनके पास पीने के लिए पानी तक नहीं है?''

    यह भी पढ़ें- अम्फान को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों पर गवर्नर ने खड़े किए सवाल

More videos

See All