Get Premium
योगी सरकार के फैसले पर भड़के अखिलेश, कहा- अस्पतालों की दुर्दशा छिपाने के लिए पाबंदी
- योगी सरकार द्वारा क्वारंटीन सेंटरों में मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के बाद इसको लेकर राज्य में विवाद खड़ा हो गया है.
- अखिलेश यादव का कहना है कि यही तो अकेले में सहारा बनता है, फिर भी यदि फोन से कोरोना फैलता है तो पूरे देश में इसपर बैन लगना चाहिए.
- सपा प्रमुख अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि अस्पतालों की दुर्व्यवस्था व दुर्दशा का सच जनता तक न पहुंचे, इसीलिए सरकार ने यह पाबंदी लगाई है.
- उन्होंने राज्य सरकार को नसीहत दी है कि ज़रूरत मोबाइल पर पाबंदी लगाने की नहीं, बल्कि सैनेटाइज करने की है.
- इस आदेश का जमकर विरोध हो रहा है, लोगों का भी यही कहना है कि मोबाइल से सरकारी व्यवस्था की पोल खुल रही थी, इसलिए ऐसा फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक ने वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- अनुष्का पर लगे रासुका