आसान नहीं कोरोना से जंग, अगले दो माह में चाहिए 3 करोड़ N-95 मास्क, 50 हजार वेंटिलेटर

  • देशभर में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, इसलिए अगले दो महीने में करीब करीब 50 हजार वेंटिलेटर की जरूरत पड़ेगी.
  • केंद्र सरकार के अनुसार, 2.70 करोड़ N-95 मास्क, 1.5 करोड़ पीपीई किट व 16 लाख डायग्नोस्टिक किट की और जरूरत पड़ेगी.
  • नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमें जरूरतों पर चर्चा हुई, इसमें फिक्की ने भी भाग लिया.
  • अधिकारियों के अनुसार, वेंटिलेटर और पीपीई की खरीद की सुविधा के लिए विदेश मंत्रालय ने संज्ञान लिया है, 34,000 वेंटिलेटर का ऑर्डर दिया गया है.
  • बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,000 के पार पहुंच गई है, इनमें 106 लोगों की मौत हो चुकी है, 250 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
     यह भी पढ़ें - COVID 19: मेडिकल सुविधाओं की कमी उजागर करने पर डॉक्टरों को होगी जेल, जारी हुआ सर्कुलर

More videos

See All